¡Sorpréndeme!

Sambhal Breaking: SIT के सामने पूछताछ के लिए पहुंचे संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क | Ziaur Rahman Barq

2025-04-08 5 Dailymotion

Sambhal News: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क आज संभल हिंसा मामले में एसआईटी टीम के सामने पेश होंगे. एसआईटी के समक्ष जाने से पहले संभल सांसद ने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कानून और संविधान में विश्वास रखता हूं. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है. आज मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, मेरे डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन इसके बावजूद मैं वहां जा रहा हूं ताकि पुलिस प्रशासन को यह न लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं. प्रेस वार्ता करने के बाद संभल सांसद कोतवाली पहुंचे. दरअसल, बीते साल 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को आरोपी बनाया गया है. उन पर लोगों को भड़काने का आरोप है. इसी सिलसिले में हाल ही में एसआईटी ने जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस भेजा था, जिसमें उनसे पूछताछ की जाएगी.इससे पहले समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बीते 26 मार्च को अपने खिलाफ जारी किए गए नोटिस पर कहा था कि मामले में उनका नाम गलत तरीके से घसीटा गया है.बर्क ने कहा था, जब मुकदमा दर्ज हुआ और मेरा नाम गलत तरीके से इसमें शामिल किया गया, तो मैंने अखिलेश यादव के नेतृत्व में स्पीकर साहब से मुलाकात की थी. मैंने अपने साथ हुए अन्याय के बारे में चिंता जताई थी, क्योंकि मुझे सुरक्षा का अधिकार है. इस कारण हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि हमें न्याय मिले.सांसद ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि उनका नाम अनावश्यक रूप से विवादों में घसीटा गया है और इस मामले का पूरी तरह से निष्पक्षता से समाधान होना चाहिए.